बलिया : सामने आई बड़ी वजह, एसएसओ पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

बलिया : विद्युत उपकेंद्र टकरसन में शनिवार की रात नशे में धुत मिले एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी है। एसएसओ का वीडियो वायरल व शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता ने सेवा समाप्त करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया है।

बताया जा रहा है कि विद्युत उपकेंद्र टकरसन में शनिवार की रात नशे में धुत एसएसओ ने आपूर्ति बंद कर दिया था।देर रात तक बिजली गुल रहने पर परेशान गांव के लोग उपकेंद्र पर पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ा था। गांव के लोग उसे उठाने लगे तो गाली देते हुए मारपीट करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी : व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज

टकरसन उपकेंद्र पर एसएसओ पद पर कौशल सिंह काफी दिनों से तैनात है। शनिवार की रात विद्युत आपूर्ति करने के लिए उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। रात में आपूर्ति ठप कर जमीन पर सो गया। काफी देर तक आपूर्ति बहाल नहीं होने पर लोगों ने पावर हाउस का नंबर लगाया तो कोई रिसीव नहीं किया। परेशान होकर गांव के लोग वहां पहुंचे तो एसएसओ जमीन पर पड़ा था और नशे में धुत होकर अनाप-शनाप बक रहा था। इसका वीडियो बनाकर लोगों ने उच्चाधिकारियों के यहां भेज दिया। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में है। संबंधित एसएसओ की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software