लखीमपुर खीरी : व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: शहर के एलआरपी चौकी क्षेत्र में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक महिला की सामाजिक छवि धूमिल करने की कोशिश की, जिससे समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एलआरपी चौकी क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उनके पति सक्रिय राजनीति में हैं और समाज के प्रति समर्पित हैं। इसी कारण गजनी ओयल निवासी महिपाल सिंह और शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी शुभम चौहान उनके पति से ईर्ष्या और द्वेष रखते हैं। शनिवार को भी आरोपियों ने एलआरपी चौराहा के पास उनके पति के साथ विवाद किया और अभद्रता की। महिपाल सिंह और शुभम चौहान एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं, जिसमें समाज के तमाम लोग जुड़े हुए हैं। पति से हुए विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने महिला के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे उसकी छवि खराब हो रही है।

यह भी पढ़े - बलिया में सड़क पर पहुंचा इंस्टाग्राम का विवाद, चले लाठी-डंडे

पीड़ित महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि महिपाल सिंह और उसका परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है, और पूर्व में भी महिपाल के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। महिला ने महिपाल सिंह और उसके परिवार से जान-माल का खतरा भी जताया है। उन्होंने व्हाट्सएप चैट की प्रति पुलिस को सौंपी है।

पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच एलआरपी चौकी इंचार्ज पशुपति नाथ तिवारी को सौंपी गई है। जांच के बाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अंबर सिंह, शहर कोतवाल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software