बहराईच: एसएसबी व पुलिस टीम ने स्मैक व चरस के साथ दो कैरियर को किया गिरफ्तार

रुपईडीहा(बहराइच)।स्मैक व चरस तस्करी का हब बन चुके रुपईडीहा नगर क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सी ओ नानपारा राहुल पांडे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे है।

रुपईडीहा,बहराइच। स्मैक व चरस तस्करी का हब बन चुके रुपईडीहा नगर क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सी ओ नानपारा राहुल पांडे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गश्ती दल ने एक नेपाली युवक को 147 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि एसएसबी व पुलिस की संयुक्त गश्ती दल जिनमें एस एस आई रूदल बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवाल,कां धीरज कुमार, कां रामवीर चौहान, कां धर्मनाथ सैनी एसबी के अनिल कुमार यादव,सतीश चंद्र राय,सै गुलाम मुर्तज़ा रिज़वी,चन्द्र प्रताप सिंह,गोबिंद गोराईन व सुनील कुमार आदि की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 147 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़े - बहराइच: डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

इस गिरफ्तारी के बाद नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजेश गिरी पुत्र कन्छेद निवासी गोसाईं पुरवा जनपद बांके के रूप में हुई है ।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल रवाना कर दिया गया है।इसके बाद तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैl जानकारी के अनुसार एस एस बी व पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 किलो 300 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । 

रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक मय पुलिस बल व एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट अनिल कुमार यादव मय बल के संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 652/15 से 200 मीटर आगे पचपकड़ी गांव जाने वाली कच्चे रास्ते से अभियुक्त रक्षाराम पुत्र सूर्जलाल निवासी भटपुरवा दाखिला निधिनगर संकल्पा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को 7 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये आंकी गई है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया गया ।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software