बहराइच: डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अन्तर्गत राजकीय विद्यालय भवनों का निर्माण एवं मरम्मत, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष कक्षों तथा मल्टीपर्पज हाल के प्रगति की समीक्षा हेतु कार्यदायी संस्थाओं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, यूपी सिडको, सीएण्ड डीएस व यूपी पीसीएल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला विद्यालय निरीक्षण व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी अनारम्भ कार्यों को प्रत्येक दशा में 15 दिवस में आरम्भ कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित का वेतन बाधित करने की कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों के सत्यापन का कार्य जिन अधिकारियों के स्तर पर लम्बित हैं या जिनके द्वारा अभी तक सत्यापन आख्या उपलब्ध नहीं करायी गई ऐसे अधिकारियों के वेतन बाधित करने से सम्बन्धित पत्रावली उनके सम्मुख प्रस्तुत की जाय। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया

यह भी पढ़े - Sambhal Road Accident: सड़क किनारे बैठे लोगों को बोलेरो पिकअप ने रौंदा, चार की मौत, पांच घायल

कि समय-समय पर कार्य स्थल का निरीक्षण करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, अधि.अभि. ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software