- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News : सड़क किनारे घायल मिले Head Constable की मौत
Bahraich News : सड़क किनारे घायल मिले Head Constable की मौत
बहराइच। बलरामपुर जिले में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव (36) मंगलवार रात को सीतापुर जिले से ट्रेनिंग कर बाइक से श्रावस्ती लौट रहा था। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह घायल अवस्था में पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जहां, इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव पहुंचा दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्टया में सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल जख्मी हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।