- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- 130वीं जयंती पर श्रद्धा से याद किए गए बलिया के मालवीय मुरली बाबू
130वीं जयंती पर श्रद्धा से याद किए गए बलिया के मालवीय मुरली बाबू
बलिया: जनपद के प्रमुख समाजसेवी और शिक्षाविद् मुरली बाबू की 130वीं जयंती मंगलवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में भव्य तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर उनके द्वारा स्थापित पांच शिक्षण संस्थानों - श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, गुलाब देवी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और टाउन पॉलिटेक्निक - के प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और मुरली बाबू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि का स्वागत टाउन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव राकेश कुमार ने किया। इसके बाद, मुख्य अतिथि ने मुरली बाबू की प्रतिमा को माला पहनाई और उन्हें नमन किया। समारोह के दौरान, पांचों शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और प्रधानाचार्य ने संस्थानों की प्रगति पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा, टाउन एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
समारोह में टाउन एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने अध्यक्षीय भाषण दिया, और गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक नलिनेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दयालानंद राय और डॉ. अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मेजर दिनेश सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी, चित्रकार डॉ. इफ्तिखार खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।