खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक लेखाकार रंगेहाथ गिरफ्तार

अयोध्या : शिक्षा विभाग के घूसखोर सहायक लेखाकार को घूसखोरी महंगी पड़ गई। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ने एक लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा ब्लाक में तैनात है। इसी शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भदोखर में प्रधानाध्यापिका रहीं यासमीन फातिमा का इंतकाल हो गया था। उनके पति जीपीएफ में जमा रकम निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।

कम्पोजिट विद्यालय भदोखर में प्रधानाध्यापिका रहीं यासमीन फातिमा का इंतक़ाल के बाद परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा। पति जीपीएफ में जमा रकम निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या (विजिलेंस) कार्यालय के मुताबिक खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा ब्लाक कार्यालय में नियुक्त सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। हैरान पति मो. इरफानुल हक पुत्र स्व. सिराजुल हक (निवासी हसनू कटरा जनपद अयोध्या) ने लिखित शिकायत विजिलेंस कार्यालय में की।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी : व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज

शिकायत की जांच में यह पाया गया कि सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उक्त कार्य के बदले रुपये की मांग की जा रही है। परिणामस्वरूप शुक्रवार को शिकायतकर्ता इरफानुल हक से सहायक लेखाकार अमरेंद्र ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अयोध्या के पास रुपये लेकर पहुंचने को कहा। जहां पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह से इरफानुल हक से सम्पर्क किया। रिश्वत में 100000 रुपये लिया, तभी विजिलेंस टीम ने सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Unnao News: शहर के बदहाल पार्क खोल रहे पालिका की कार्यशैली की पोल, देखरेख न होने से घूम रहे आवारा मवेशी Unnao News: शहर के बदहाल पार्क खोल रहे पालिका की कार्यशैली की पोल, देखरेख न होने से घूम रहे आवारा मवेशी
उन्नाव। सेहत अच्छी बनी रहे और शरीर फिट रहे इसके लिए नियमित व्यायाम व पार्क में घूमने की सलाह दी...
Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था
Kanpur: 200-15,000 तक की होगी मैच की टिकट...पांचों दिन का टिकट एक साथ लेने पर इतना मिलेगा डिस्काउंट, 27 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र, कारक पर ध्यान देने की कोशिश की
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software