- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- अमरोहा: युवती की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, जानें वजह
अमरोहा: युवती की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, जानें वजह
अमरोहा। अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंच कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी ने अपने घर पर पहुंचकर खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। अमरोहा और कांठ पुलिस ने युवती व छात्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रीति और आयुष उर्फ चाहत एक दूसरे के संपर्क में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, जबकि प्रीति के परिजनों ने उसका रिश्ता दूसरी जगह कर तय दिया था। गुरुवार शाम छह बजे आयुष उर्फ चाहत ने प्रीति को गांव से बाहर बुला लिया। यहां गांव से खेत पर जाने वाले रास्ते के किनारे उसने तमंचे से सिर में गोली मारकर प्रीति की हत्या कर दी।
इसके बाद आयुष अपने घेर में पहुंचा और गोली मारकर खुद को भी उड़ा लिया। प्रीति और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सीओ अभिषेक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्षय जुटाए।
सीओ ने बताया बताया कि पैगंबरपुर के रहने वाले आयुष उर्फ चाहत ने शाहिदपुर उर्फ सादपुर गांव में आकर प्रीति को गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में अपने गांव पैगंबरपुर जाकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। प्रीति के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आयुष उर्फ चाहत के शव को कांठ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।