- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सामने आया नकली से असली आभूषण बदलने का Video, हिरासत में चार महिलाएं
Ballia News : सामने आया नकली से असली आभूषण बदलने का Video, हिरासत में चार महिलाएं
बांसडीह, बलिया : कस्बे के बड़ी बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चार महिलाओं द्वारा दुकानदार से सोने के आभूषण देखने के बहाने नकली आभूषण से बदलने का मामला सामने आया है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में लिया है।
वापसी के दौरान दुकानदार को अपने सोने के आभूषण का वजन कम लगा। शक होने पर उसने अपने सोने की बाली का वजन किया तो कम था। दुकानदार द्वारा इस बाबत पूछने पर महिलाओं द्वारा तरह तरह की बाते बनाई जाने लगी। इसके बाद दुकानदार द्वारा मौके पर ही तत्काल सीसीटीवी की जांच किया, जिसमें सारी सच्चाई सामने आ गई। सीसीटीवी में एक महिला द्वारा सोने के बाली को अपने नकली सोने के आभूषण से बदल कर रखती दिख गई।
दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए कोतवाली लाई, जहां महिलाओं से कई जोड़ी नकली पीली धातु का सामान बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन महिलाओं का संगठित गिरोह है, जो स्वर्ण व्यवसाईयो के यहां जाकर असली सोने के आभूषणों से अपने नकली आभूषण से बदल कर धोखाधड़ी करता है। इस सम्बन्ध में बांसडीह कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।