आगरा में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, यमुना नदी में पांच युवक डूबे, दो को बचाया, तीन की तलाश जारी

आगरा. आगरा में यमुना नदी में गणेश विसर्जन करने गए पांच युवक डूब गए. ऐसे में मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद दो युवकों को बचा लिया गया. लेकिन अभी तीन युवकों की तलाश जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है.

तीन युवक गहरे पानी में फंस गए

जानकारी के अनुसार गुरुवार को गणेश विसर्जन को लेकर शहर के सभी घाटों पर सुबह से ही भीड़ जमा थी. घाटों पर पुलिस भी तैनात थी. अधिकतर घाटों पर शांतिपूर्वक विसर्जन संपन्न हो गया. गुरुवार शाम को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के खासपुर गांव के पास गणपति का विसर्जन हो रहा था. ऐसे में करीब पांच युवक गणपति विसर्जित करने के लिए यमुना में उतर गए. यमुना में पहुंचने पर पांचो युवक डूबने लगे. इसके बाद आसपास चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को किसी तरह से बचा लिया. लेकिन तीन युवक गहरे पानी में फंस गए. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़े - राहुल गांधी महिला पहलवान विनेश से मिले, राजनीति अखाड़े में उतरने की चर्चाएं शुरु

कुल कितने डूबे इसकी अभी जानकारी की जा रही : एसीपी

पुलिस ने गोताखोर और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया. लेकिन बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है. जो युवक यमुना में डूबे हैं उनमें रामबरन 20, शिवम 22 और बाबू 21 साल का है. यह तीनों खासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि विसर्जन के दौरान कुछ युवक यमुना नदी में डूब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुल कितने युवक डूबे हैं इसकी अभी जानकारी की जा रही है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software