राहुल गांधी महिला पहलवान विनेश से मिले, राजनीति अखाड़े में उतरने की चर्चाएं शुरु

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मुलाकात की, जिसके बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया है चर्चाएं शुरु हो गई है कि विनेश फोगाट राजनीति अखाड़े में उतर सकती हैं। विनेश फोगाट आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

राहुल गांधी और विनेश फोगाट ने हरियाणा की राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनावों को लेकर बातचीत की। कांग्रेस विनेश की लोकप्रियता को भुनाने का प्रयास कर रही है, खासकर हरियाणा के जाट बहुल इलाकों में, जहां उनकी एक अलग पहचान है। पूरी दुनिया में इस समय महिला पहलवान विनेश फोगाट की चर्चा है। पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन से वह डिसक्वालीफाई करार दे दी गई थीं। अब खबर आ रही है कि पेरिस से निराश होकर लौटी दिग्गज पहलवान के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है। हालांकि, विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़े - Jammu and Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software