रामपुर : 16 दिन के बाद काम पर लौटे अधिवक्ता, कचहरी में दिखी चहल कदमी

रामपुर,बलिया तक: हापुड़ के कांड के बाद से अधिवक्ता लगातार 16 दिन से हड़ताल पर चल रहे। मांगे मानने का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार को अधिवक्ता काम पर लौट गए। उसके बाद वादकारियों ने राहत की सांस ली। साथ ही सुबह से ही चहल पहल कचहरी परिसर में शुरु हो गई। 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ता धरना देकर लौट रहे थे।

वापस चेंबर पर जाते समय अधिवक्ताओं पर पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दी थी। जिसमे काफी अधिवक्ता घायल हो गए। बार कांउसिल के  निर्देश पर पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए।अपनी मांगों  लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला भी जलाया था। जिसके बाद शाम को अधिवक्ताओं की मांगे पूरी करने का आवश्वासन दिया।जिसके बाद अधिवक्ता शुक्रवार सुबह से काम पर लौट गए। इस दौरान वादकारियों ने राहत की सांस ली। 

यह भी पढ़े - बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी मिला शिक्षक, निलम्बित

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software