Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी उपचुनाव में सुबह 10 बजे तक के रुझान आए सामने, बीजेपी या सपा किसे मिली बढ़त, जानें लेटेस्ट अपडेट

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी में वोटों की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और 19 टीमों का गठन किया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की गई, जिसके बाद बैलेट बॉक्स खोले गए.

Ghosi Bypolls Result 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 10 बजे तक के रुझान सामने आ गए हैं. जिसमें सपा के सुधाकर सिंह लगातार आगे चल रहे हैं, उन्हें दूसरे राउंड तक 6844 वोट मिले हैं, दूसरे नंबर पर बीजेपी का दारा सिंह चौहान चल रहे हैं, दारा सिंह को 5472 वोट मिले हैं. इस तरह सपा प्रत्याशी ने बीजेपी पर 1372 वोटों की बढ़त बना ली है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू की गई. इसके बाद पहले राउंड की काउंटिंग से ही सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को पछाड़ दिया. पहले राउंड में उन्होंने 172 वोटों की बढ़त बनाई. दूसरे राउंड की काउंटिंग तक दोनों के बीच अंतर और बढ़ गया और ये 1372 तक पहुंच गया है, तीसरे नंबर पर जन अधिकार पार्टी के अफरोज आलम हैं. उन्हें सिर्फ 82 वोट मिले हैं 

और सपा के सुधाकर सिंह को पीछे कर दिया. पोस्टल बैलट के बाद मतपेटियों की काउंटिंग शुरू हो गई है. सुबह दस बजे तक के रुझान में लगातार बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि सपा दूसरे नंबर पर चल रही है. घोसी में सुबह आठ बजे से मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. जिसके करीब 50 मिनट बाद पहला रुझान सामने आया है.

यह भी पढ़े - बहराइच: महिला कांवरियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कजरीतीज पर पुलिस रही मुस्तैद

वोटों की गिनती जारी

घोसी में वोटों की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और 19 टीमों का गठन किया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की गई, जिसके बाद बैलेट बॉक्स खोले गए. घोसी में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों दलों में कांटे की टक्कर मानी जा रही हैं. 

घोसी सीट पर 5 सितंबर को मतदान हुआ था. इस सीट पर करीब 50 फीसद मतदान रहा था. घोसी में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा और सत्तारूढ़ दल बीजेपी के बीच ही है. बीजेपी ने यहां से दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद यहां दोबारा उपचुनाव कराए गए है. सपा ने यहां से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा-सपा के बीच कांटे की टक्कर

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट पर सभी की नजरें बनी हुई है. ऐसे में ये बीजेपी और सपा दोनों के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. वहीं इसे एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिटमस टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है. यही वजह हैं कि यहां पर चुनाव प्रचार के लिए सपा और बीजेपी की ओर से तमाम दिग्गजों ने चुनाव प्रचार भी किया था.   

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी

घोसी में मतगणना केंद्र पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. CCTV कैमरे के जरिए से हो निगरानी की जा रही है वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC, 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई गई है. मतगणना स्थल पर जाने से पहले मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software