बहराइच: महिला कांवरियों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, कजरीतीज पर पुलिस रही मुस्तैद

बहराइच। श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ की ओर से कजरीतीज पर्व पर विगत 16 वर्षो की भांति भव्य कांवर यात्रा व महाकाल की पालकी के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सरयू नदी के तट पर स्थित श्री मरीमाता मन्दिर प्रांगण में एक आलौकिक व दिव्य नजारा देखने को मिला। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों व शिव भक्तो ने सरयू नदी से जल भरकर पूजा-अर्चना कर संकल्प लिया और जुलूस के साथ नाचते-गाते हुए घण्टाघर स्थित पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित शिव भक्तो ने कांवर यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। वही पुलिस प्रशासन की ओर से भी कांवर यात्रा व भव्य जुलूस की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये थे।

श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि महाकाल की पालकी पर भव्य श्रृंगार के साथ विराजमान भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन ने शिव भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकाल के भव्य व परालौकिक दर्शन से अभिभूत शिव भक्त कांवर लेकर नाचते-झूमते कांवर यात्रा के साथ चलते रहे। श्रीश्री मरीमाता मन्दिर से शुरू कांवर यात्रा किसान डिग्री कालेज, डीएम तिराहा, नगर पालिका परिषद कार्यालय व पीपल चौराहा होते हुए घण्टाघर स्थित पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुंची, जहां शिव भक्तो ने भगवान श्री सिद्धनाथ का जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़े - Ballia Crime News: मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर

जगह-जगह पर शिव भक्तों द्वारा बंजारी मोड़ पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि गौरव वर्मा, केडीसी पर एमएलसी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी व घंटाघर चौक पर सांसद आनन्द गौड़ सहित शिव भक्तों द्वारा जगह-जगह भगवान महाकाल की आरती व पूजा-अर्चना कर आशीष प्राप्त किया गया। वही दूसरी ओर इस बार महिला कांवरियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कांवर यात्रा में कांवरियो का उत्साह और जोश पूरे चरम पर देखने को मिला।

कांवर यात्रा व महाकाल के रथ जुलूस में श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, संयोजक रवि प्रकाश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गांधी, सह-कोषाध्यक्ष संदीप गांधी, महामंत्री नीरज गुप्ता, आयुष सिंह, उपाध्यक्ष अक्क्षांश गुप्ता, अनुभव रस्तोगी, नीतीश गुप्ता, अखिल गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अमित गुप्ता, शानू रस्तोगी, श्रेजन गुप्ता, सुमित साहू, जतिन गुप्ता, निक्की गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार गुप्ता, मंत्री शानू सोनी, राजा साहू, दीपक गुप्ता, आकाश आर्या, अमरीष साहू, रामजी गुप्ता, विकास जायसवाल, दिनेश गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, एकता जायसवाल, रोहन साहू, साहिल साहू, शानू, अखिल, सौरभ, शुभम, दीपक, आशीष साहू, प्रांशु, हर्ष, अभिषेक, अतुल्य, सुनील सहित सैकड़ो सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Unnao News: शहर के बदहाल पार्क खोल रहे पालिका की कार्यशैली की पोल, देखरेख न होने से घूम रहे आवारा मवेशी Unnao News: शहर के बदहाल पार्क खोल रहे पालिका की कार्यशैली की पोल, देखरेख न होने से घूम रहे आवारा मवेशी
उन्नाव। सेहत अच्छी बनी रहे और शरीर फिट रहे इसके लिए नियमित व्यायाम व पार्क में घूमने की सलाह दी...
Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था
Kanpur: 200-15,000 तक की होगी मैच की टिकट...पांचों दिन का टिकट एक साथ लेने पर इतना मिलेगा डिस्काउंट, 27 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र, कारक पर ध्यान देने की कोशिश की
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software