दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 42 फीसदी वोटिंग, आज आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने घोषणा की है कि मतदान प्रतिशत 42 फीसदी होगा.

2019 में हुए पिछले DUSU चुनाव में मतदान प्रतिशत 39.90 प्रतिशत था जबकि 2018 और 2017 में मतदान प्रतिशत क्रमशः 44.46 और 42.8 प्रतिशत था। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दिन की पाली के छात्रों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर 1 बजे समाप्त हो गई, जबकि शाम की पाली के छात्रों ने 7:30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़े - दवा का पर्चा वायरल : मरीज को कौन कहें, मेडिकल स्टोर वालों ने भी पकड़ लिया सिर

वोटिंग के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चुनाव अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. सिंह ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद छात्रों से भी बातचीत की।

डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीआई-एमएल) ने सभी चार पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2019 के DUSU चुनाव में एबीवीपी ने चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की थी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software