दवा का पर्चा वायरल : मरीज को कौन कहें, मेडिकल स्टोर वालों ने भी पकड़ लिया सिर

MP News : डॉक्टर के पर्चे की राइटिंग हम सबने देखी है। प्रिस्क्रिप्शन लेटर पर लिखी दवाओं और जांचों के नाम मेडिकल स्टोर और पैथलॉजी वाले ही समझ सकते हैं। मगर मध्य प्रदेश में इससे भी बढ़कर एक मामला सामने आया है। डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन पर कुछ ऐसा लिखा कि उसे समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं। डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सरकारी अस्पताल में मरीज का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने पर्ची में ऐसी दवाई लिखी है, जिसे पढ़कर मरीज को कौन कहें, मेडिकल संचालक भी सिर पकड़ रहे हैं।

medicine Sleep

यह भी पढ़े - अमित शाह ने हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- हिंदी और अन्य भाषाओं के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, वे सखियां हैं

मध्य प्रदेश के सतना में दवा का एक पर्चा सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चर्चा में है। यह पर्चा नागौद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओपीडी का है। दरअसल, जिले के राहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे थे। मरीज ने ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर से परामर्श लिया। डॉक्टर ने ऐसा पर्चा लिख दिया, जिसे देख न सिर्फ मेडिकल स्टोर वाला हैरान हो गया, बल्कि दूसरे डॉक्टर भी उस प्रिस्क्रिप्शन को पढ़ नहीं पाए। फिर यह पर्चा सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। इस पूरे मामले का सतना सीएमएचओ ने संज्ञान लिया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software