एक साथ तीन जगह से सैलरी ले रही थीं माधबी पुरी बुच, ये है मामला

  • सेबी चीफ पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़े दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में शतरंज का खेल चल रहा है लेकिन खिलाड़ी कौन है, इस पर हम निर्णायक तौर पर पहुंचे नही हैं। अलग-अलग मोहरे हैं। उनमें से एक मोहरे के विषय पर बात करने हम हैं, जिनका नाम है माधबी पुरी बुच। पवन खेड़ा ने आगे कहा कि माधबी पुरी बुच, सेबी की मेंबर थीं, उसके बाद 2 मार्च 2022 को चेयरपर्सन बनीं। सेबी शेयर मार्केट की रेगुलेटर है और इनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री और गृहमंत्री करते हैं।

पवन खेड़ा ने दावा किया कि सेबी चीफ साथ तीन जगहों से सैलरी ले रही थीं। वो आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और सेबी से एक साथ सैलरी ले रही थीं। माधबी पुरी बुच को इस्तीफा देना चाहिए पवन खेड़ा ने कहा कि 2017 से 2024 के बीच में करोड़ों की रेगुलर इनकम आईसीआईसीआई बैंक ले रही थीं और ईशॉप पर जो टीडीएस था, वो भी यही बैंक दे रहा था। यह सीधे-सीधे सेबी के सेक्शन-54 का उल्लंघन है। इसलिए अगर माधबी पुरी बुच में थोड़ी भी शर्म होगी तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़े - Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने 15 सितंबर तक इंटरनेट सेवा पर लगाई पाबंदी 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software