Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने 15 सितंबर तक इंटरनेट सेवा पर लगाई पाबंदी 

इंफाल। मणिपुर सरकार ने हाल ही में कूकी उग्रवादियों द्वारा ड्रोन, मिसाइलों और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से किए गए हमलों और अधिकारियों द्वारा स्थिति से निपटने के खिलाफ छात्रों के विरोध के मद्देनजर मंगलवार से 15 सितंबर तक राज्य में सभी इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगायी है। 

राज्यपाल एल.पी. आचार्य ने एक बयान में कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। सभी को इस समस्या से निपटने के लिए अपना योगदान देना होगा और इससे निजात पाने के लिए तरीके खोजने होंगे। 

यह भी पढ़े - छात्रा से अश्लील हरकतें करने वाला कोचिंग सेंटर का शिक्षक गिरफ्तार

राज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों, छात्र संगठनों और जन नेताओं से शांति एवम सद्भाव स्थापित करने के लिए मिलकर काम करने की अपील की। गौरतलब है कि हाल ही में कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन, मिसाइलों और अन्य अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग कर हमले किये थे जिसके कारण, लोगों में भय और काफी रोष है। इससे समस्या से शांतिपूर्वक निपटने के लिए ही सरकार ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगायी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software