आम लोगों को आज से मिला एक बड़ा तोहफा,घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम...

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को आज से एक बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती करने की घोषणा की है।

सरकारी तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर मिलेगा। वहीं घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े - राहुल गांधी महिला पहलवान विनेश से मिले, राजनीति अखाड़े में उतरने की चर्चाएं शुरु

ताजी कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम होकर 1,764.50 रुपये हो गए हैं। इसी तरह कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,879 रुपये में मिलेंगे। तो वहीं मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,717.50 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,930 रुपये होंगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software