- Hindi News
- उत्तराखंड
- रुद्रपुर
- रुद्रपुर: छात्रा के अपहरण की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर: छात्रा के अपहरण की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर: कक्षा आठ में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को डराने-धमकाने व अपहरण की धमकी देने का मामला सामने आया है। वहीं पिता का आरोप था कि शिकायती पत्र देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काफी समय तक मामले को दबाने के बाद आखिरकार बेटी ने आपबीती बताई तो उसने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
इसकी भनक लगते ही युवकों ने घर में घुसकर तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी के साथ ही नाबालिग बेटी का अपहरण करने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रंपुरा चौकी को प्रकरण की विवेचना सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।