हल्द्वानी: बनभूलपुरा प्रकरण, सैकड़ों घायलों का बेस अस्पताल में किया गया उपचार

हल्द्वानी: गुरुवार शाम करीब 6 बजे से अस्पतालों में घायलों की भीड़ लग गई, जबकि देर रात तक भी घायलों का अस्पताल पहुंचना जारी रहा। बेस अस्पताल का माहौल एकदम गहमागहमी वाला हो गया। एक के बाद एक घायल यहां पहुंचने लगे। किसी का सिर फूटा था, किसी की मुंह, टांग व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। घायलों में पत्रकार, पुलिस, महिला पुलिस आदि शामिल थे। 

घायलों की संख्या बढ़ती जा रही थी तो अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं बढ़ा दी गई। सभी स्टाफ व डॉक्टरों को तुरंत अस्पताल पहुंचने के आदेश दिए गए व अन्य मेडिकल सुविधाएं भी दुरुस्त की गईं। दर्जनों लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिस कारण उन्हें टांके लगाए गए। सैकड़ों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी से काम किया।   इसके साथ ही शहर के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में भी घायलों का देर रात तक पहुंचना जारी रहा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software