मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी वासियों की समस्याएं पर दिए अधिकारियों को निर्देश

हल्द्वानी। हल्द्वानी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास की धारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, जिसके लिए सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़े - रुड़की: मंगलौर में छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पैदल चलती छात्रा को कार से किया अगुवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित और विकास से जुड़े मामलों में प्रक्रियाओं को सरल बनाकर समाधान खोजा जाएगा और फिर तुरंत निस्तारण किया जाएगा। व्यापारियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सड़क चाैड़ीकरण के कार्यों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि सड़क चाैड़ीकरण के दौरान जिन व्यापारियों की दुकानें प्रभावित हो रही हैं, उनके लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, ताकि वे अपना रोजगार सुचारू रूप से जारी रख सकें।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, जिन पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद डॉ. अनिल कूपर डब्बू, दिनेश आर्य, दीपक महरा, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला सहित आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software