चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 तीर्थयात्रियों की मौत

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान अब तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 23 श्रद्धालुओं की केदारनाथ में मृत्यु हुई है। अधिकतर श्रद्धालु 60 साल से अधिक आयु के हैं।शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में गढ़वाल कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगोत्री में 03, यमुनोत्री में 12, बदरीनाथ में 14 और केदारनाथ में 23 यात्रियों सहित कुल 52 यात्रियों की मृत्यु हुई है। ज्यादातर की उम्र 60 वर्ष से अधिक है और ज्यादातर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई है। यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक मुख्यमंत्री 6 बैठकें कर चुके हैं। मुख्यमंत्री की ओर से यात्रा के लिए प्राधिकरण बनाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस पर काम किया जा रहा है। वहीं चारधाम यात्रा की जब से शुरूआत हुई है तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। महज दो हफ्ते में 9 लाख 64 हजार श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े - 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल के ही 3 नाबालिग ने किया रेप, सदमे में आई

पिछले साल के मुताबिक यह संख्या दोगुनी है। यमुनोत्री धाम में 129932 श्रद्धालु, गंगोत्री में 166191, केदारनाथ में 424242, बदरीनाथ में 1,96,937 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।उन्होंने बताया कि फर्जी पंजीकरण में 01 रुद्रप्रयाग और 09 फर्जी पंजीकरण हरिद्वार में हुए, जिसमें करवाई की गई। ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में रुकने वाले यात्रियों को हर सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि 7-8 दिन से रुके हुए यात्रियों को भेजा जाए। ऋषिकेश में रुके हुए यात्रियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। गुरुवार को 01 हजार यात्रियों को भेजा गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software