- Hindi News
- उत्तराखंड
- देहरादून
- खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 15 शव निकाले गए
खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 15 शव निकाले गए
By Ballia Tak
On
देहरादून। उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। राज्य के अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में एक बड़ी बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मर्चुला के पास कूपी में बस एक गहरी खाई में गिर गई है। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी और इसमें 46 लोग सवार बताए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
राहत-बचाव कार्य शुरू हुआ
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कूपी के पास गहरी खाई में गिरी है, वह 40 लोगों के साथ पौड़ी जिले से रामनगर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कूपी के पास बस हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक, नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी। आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल ने बताता की सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया है। अब तक करीब 15 लोगों के मरने की सूचना है। टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कितनों की मौत हुई है इसकी जानकारी रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही दी जा सकेगी।
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
राशिफल : 07 नवम्बर, इनके आय के अच्छे योग बनेंगे
By Ballia Tak
WhatsApp पर भूलकर भी न सेंड करें इस तरह के फोटो-वीडियो
By Ballia Tak
आगि प्रानन में, तूं लगा के चल
By Ballia Tak
Latest News
गाजियाबाद: मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
07 Nov 2024 06:33:15
गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलपदमकुंज सोसाइटी सेक्टर-1 वैशाली में बुधवार को एक 20 वर्षीय मेड ने नौवीं मंजिल से...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....