- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- शिक्षक पति ने पत्नी की हरकत से लगाई फांसी, पहले नस काटकर उठाया ये कदम
शिक्षक पति ने पत्नी की हरकत से लगाई फांसी, पहले नस काटकर उठाया ये कदम
UP News । वाराणसी varanasi के शिवपुर के खुशहालनगर कॉलोनी में 24 वर्षीय खेल शिक्षक Sports Teacher शिवम श्रीवास्तव ने शनिवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी suicide कर ली। फांसी लगाने से पूर्व उन्होंने कलाई की नस भी काट ली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बहू ने थाने में प्रताड़ना का आरोप लगाते झूठी शिकायत की थी। हालांकि बाद में सुलह हो गई। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। जयप्रकाश के मुताबिक इससे शिवम काफी तनाव में था। शनिवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। सुबह काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो मां रश्मि ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जयप्रकाश ने भी कोशिश की। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे से शिवम का शव लटकता मिला। शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शिवम के पिता ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।