शिक्षक पति ने पत्नी की हरकत से लगाई फांसी, पहले नस काटकर उठाया ये कदम

UP News । वाराणसी varanasi के शिवपुर के खुशहालनगर कॉलोनी में 24 वर्षीय खेल शिक्षक Sports Teacher शिवम श्रीवास्तव ने शनिवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी suicide कर ली। फांसी लगाने से पूर्व उन्होंने कलाई की नस भी काट ली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची। कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें पत्नी को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सकलडीहा (चंदौली) थाने के केशवपुर निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव एक प्रशासनिक अधिकारी के फॉलोअर थे। रिटायरमेंट के बाद परिवार समेत खुशहालनगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। बड़ा बेटा बेंगलुरु में खेल शिक्षक है। छोटा शिवम श्रीवास्तव मऊ के सलेमपुर स्थित सेंट पॉल कॉलेज खेल शिक्षक था। शिवम ने 2023 में पांडेयपुर निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। युवती की यह दूसरी शादी थी। पहले पति को वह छोड़ चुकी है। जयप्रकाश का आरोप है कि शिवम पत्नी के अनुचित व्यवहार से परेशान था। इसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। बीते एक जून को बहू ने शिवम से मारपीट की थी। शनिवार को भी दोनों में विवाद हुआ था।

यह भी पढ़े - Rampur Road Accident: तेज रफ्तार कार ने सफाईकर्मी को मारी टक्कर, बेकाबू होकर दुकान में घुसी

बहू ने थाने में प्रताड़ना का आरोप लगाते झूठी शिकायत की थी। हालांकि बाद में सुलह हो गई। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। जयप्रकाश के मुताबिक इससे शिवम काफी तनाव में था। शनिवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। सुबह काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो मां रश्मि ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जयप्रकाश ने भी कोशिश की। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे से शिवम का शव लटकता मिला। शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शिवम के पिता ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software