पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पद संभालने के बाद मंगलवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मां गंगा का पूजन अर्चन कर प्रधानमंत्री मोदी बाबा के स्वर्णिम दरबार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे। धाम में बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम शिखर को प्रणाम कर प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने ज्योर्तिलिंग की उतारी आरती

मंदिर के प्रधान अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र की अगुवाई में पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री को विधि-विधान से षोडशोपचार विधि से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कराया। प्रधानमंत्री ने ज्योर्तिलिंग की आरती उतारी।प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे श्रद्धाभाव से बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हुए देश में खुशहाली की कामना की और देश में लगातार तीसरी बार सत्ता मिलने पर बाबा के आर्शीवाद के प्रति आदरभाव दिखाया।

यह भी पढ़े - फिरोजाबाद ,टूंडला , शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन, खान पान में प्रदेश में होंगे अब्बल

पीएम का हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच हुआ स्वागत

मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की ओर से स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम भेंट किया। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने धाम में वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच प्रवेश किया।

दरबार में मौजूद शिवभक्तों ने प्रधानमंत्री मोदी का हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद दो दिवसीय दौरे पर काशी आए हुए हैं। दर्शन पूजन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

पीएम के काफिले पर पुष्पवर्षा

पीएम मोदी के काफिले पर काशीवासियों ने फूलों की बारिश की। इस दौरान पीएम मोदी ने गाड़ी के अंदर से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। राधे-राधे और अक्षतम केशवम, गोविंद बोले हरि गोपाल बोलो के धुन से पूरा दशाश्वमेध घाट गूंज उठा। पीएम मोदी के गंगा आरती में शामिल होने को लेकर घाट पर विशेष फूलों से सजावट की गई है। वहीं दीपों से पूरा घाट जगमग है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software