राजमिस्त्री की बेटी शालिनी पटेल B.Ed प्रवेश परीक्षा में बनीं टॉपर, जानिए क्या बनने का है सपना?

Varanasi: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें वाराणसी की शालिनी पटेल ने 92.50 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

Varanasi: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें वाराणसी की शालिनी पटेल ने 92.50 प्रतिशत अंक पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। लिस्ट जारी होते ही शालिनी के घर में खुशियां छा गईं. बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार बेहद खुश है.

आपको बता दें कि इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था। शुक्रवार को जारी नतीजों में वाराणसी की रहने वाली शालिनी पटेल ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 400 में से 370 अंक मिले हैं. शालिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और शिक्षकों को दिया है. बेटी का रिजल्ट देखकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. बेटी की सफलता पर रिश्तेदारों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों ने भी बधाई दी है.

यह भी पढ़े - वाराणसी में भीषण हादसा: डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, दंपती समेत चार की मौत

वाराणसी के सुसवाही निवासी शालिनी पटेल के पिता कल्लू राम पटेल राजमिस्त्री हैं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में टॉपर बनकर शालिनी बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का है. इसी बात को ध्यान में रखकर वह शुरू से ही मन लगाकर पढ़ाई कर रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software