वाराणसी मंडल के RPF जवान रमेश चन्द सिंह तथा साजिद सिद्दकी को भारतीय पुलिस मेडल

वाराणसी : 75वें गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल के 15 बल सदस्यों को भारतीय पुलिस मेडल (IPM) प्रदान किया गया है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के रमेश चन्द सिंह (सहायक उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया) को लगभग 25 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा अवधि तथा साजिद सिद्दकी (हेड कान्स/रेसुब/क्वाटर मास्टर वाराणसी) को लगभग 28 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा अवधि के दौरान अनुकरणीय सेवा, कार्यकुशलता, बेहतर ताल-मेल, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए भारतीय पुलिस मेडल (IPM) से सम्मानित किया गया।

रमेश चन्द्र सिंह की वर्ष 1998 एवं साजिद सिद्दकी की वर्ष 1996 में रेलवे सुरक्षाबल पूर्वोत्तर रेलवे में नियुक्ति हुई थी। रमेश चन्द्र सिंह को विभिन्न स्तर पर सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु अब तक 27 पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। वहीं, साजिद सिद्दकी को भी विभिन्न स्तर पर सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु अब तक 20 बार पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 2021 में साजिद को महानिदेशक रेसुब के स्तर पर डीजी इन्सिगनिया भी मिल चुका है।

यह भी पढ़े - 'जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा...' सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल का तंज

रमेश चन्द्र सिंह एवं साजिद सिद्दकी को भारतीय पुलिस मेडल (IPM) प्राप्त होने पर मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर तारिक अहमद, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल  पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डा. अभिषेक एवं समस्त अधिकारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software