UP News: दबंग आईपीएस की कोशिशों से खत्म हुआ बुजुर्ग महिला का सालों का इंतजार, वीडियो देख करेंगे सलूट।

UP News: यूपी के बुलंदशहर में 70 साल की नूरजहां के लिए बिजली अब भी एक सपना थी। आईपीएस ऑफिसर अनुकृति शर्मा नूरजहां की जिंदगी में उम्मीद की किरण बनकर आईं, जिससे उनकी जिंदगी रोशनी से भर गई।

UP News: यूपी के बुलंदशहर में 70 साल की नूरजहां के लिए बिजली अब भी एक सपना थी। आईपीएस ऑफिसर अनुकृति शर्मा नूरजहां की जिंदगी में उम्मीद की किरण बनकर आईं, जिससे उनकी जिंदगी रोशनी से भर गई। आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा की मदद से अंधेरे में रहने वाली नूरजहां को बिजली का कनेक्शन मिल गया। अपने बिजली कनेक्शन का भुगतान भी आईपीएस ने ही किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नूरजहाँ को कोठरी में अँधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा

यह भी पढ़े - ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बुलन्दशहर की रहने वाली नूरजहां के पास आज भी बिजली का कनेक्शन नहीं है. वह खुद भी बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाईं. वह वर्षों से अंधेरे में रह रही थी. महिला आईपीएस एवं बुलन्दशहर की सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बैठक की। बैठक में 70 वर्षीय नूरजहां भी मौजूद थीं. नूरजहां ने महिला आईपीएस को अपनी समस्या बताई कि उनके घर में बिजली नहीं है. नूरजहां को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल सका. इस वजह से वह एक छोटी सी कोठरी में अंधेरे में रहने को मजबूर थी।

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने नूरजहां को बिजली का कनेक्शन दिलाया

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने नूरजहां की शिकायत सुनी और 26 जून को अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी स्थित उनके घर पहुंचीं. अनुकृति ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नूरजहां के घर बुलाया और अपने सामने बिजली का कनेक्शन कराया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में अनुकृति शर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नूरजहां के घर में मौजूद हैं. कमरे में एक बल्ब लटका हुआ है, तभी आईपीएस अनुकृति शर्मा नूरजहां से कहती हैं कि बल्ब देखो, घर में बिजली भी आने वाली है। तभी बल्ब जल जाता है और महिला के घर में बिजली आ जाती है. बल्ब जलते ही नूरजहां का चेहरा खिल उठता है. वहां मौजूद सभी लोग खुश हो जाते हैं. नूरजहां भी खुशी में आईपीएस की पीठ थपथपाने लगती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

'मिशन शक्ति' अभियान के तहत किया गया बिजली कनेक्शन

वीडियो को बुलंदशहर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया और लिखा गया, 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक ने वृद्धा के घर पर बिजली का कनेक्शन करवाया.

आईपीएस अनुकृति शर्मा ने लिखा-

वीडियो और फोटो शेयर करते हुए आईपीएस अनुकृति शर्मा ने लिखा, मेरे जीवन के लिए स्वदेश क्षण, नूरजहां मौसी के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना वाकई उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा है। उनके चेहरे पर मुस्कान बेहद संतुष्टिदायक थी. सहयोग के लिए SHO जितेंद्र जी और पूरी टीम को धन्यवाद।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software