- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Unnao Road Accident: अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
Unnao Road Accident: अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
उन्नाव में अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार द । हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने उन्हें इलाज के लिये सीएचसी पहुंचाया, जहां एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
हादसे में दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस से उन्हे इलाज के लिये सीएचसी औरास लाया गया। जांच में डाक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं आजाद की हालत गंभीर देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया । जिसे पुलिस ने थाने में खड़ा कराया है। परिजनों के मुताबिक मृतक राजू की दो माह पूर्व शादी हुई थी। पति की मौत उसकी पत्नी सदमे में है। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल है।