Unnao News: यूथ बिग्रेड की 51 सदस्यों की कमेटी घोषित, बांटे मनोनयन पत्र

उन्नाव। गंगाघाट में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यूथ बिग्रेड की 51 सदस्यों की कमेटी घोषित की गई। जिसके बाद सभी को मनोनयन पत्र बांटे गये। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कायकर्ताओं को अभी से जुट जाने की बात कही है।

बुधवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रथम मासिक बैठक और मनोनयन पत्र वितरण का आयोजन यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अंकित यादव द्वारा आयोजित किया गया। जहां सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि युवाओं का सरकार बनाने में अहम योगदान रहता हैं। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: मेले में प्रेमिका के साथ घूम रहा था ग्राम विकास अधिकारी, पत्नी ने देखा तो हो गया बवाल

पार्टी के सभी युवा अभी से आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जुट जाये। जिससे जिले की सभी सीटों पर सपा प्रत्याशी की जीत हो, क्योंकि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय लोग अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं। 

जिसके बाद पीडीए को ध्यान में रखते हुये 51 सदस्यों की कमेटी घोषित की गई। जहां सभी नये सदस्यों को मनोनयन पत्र भी दिये गये। इस मौके पर यश राज, मो. इमरान, सुजीत चौधरी, धर्मेंद्र कुशवाहा, विनोद, जितेंद्र, कपिल, शुभम, चंद्रपाल निषाद, शिवा, अमन रावत, मुदस्सिर आदि लोग मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software