Unnao: दीवाली पर्व आज; शुभ मुहूर्त में होगी पूजा, इन चीजों का भोग लगाकर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न

उन्नाव। दीवाली का त्योहार आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। त्योहार मनाने के लिए लोग बुधवार को पूरे दिन खरीदारी में व्यस्त रहे। खील, चूरा, मिठाई आदि के साथ मूर्तियों की जमकर खरीदारी हुई। इस दौरान बाजार खरीदारों से गुलजार रहे।

बता दें गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए बाजारों में बुधवार देर रात तक खरीदारी होती रही। लोग खील, चूरा, लक्ष्या के साथ मिठाइयों, गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों आदि की खरीदारी में व्यस्त रहे। शहर के धवनरोड, स्टेशनरोड, बड़ा व छोटे चौराहे के साथ गली मोहल्लों में खुली दुकानों पर भी भीड़ जमकर नजर आई। इसके अलावा नमकीन की भी खरीदारी होती रही। 

यह भी पढ़े - दीवाली पर अस्पताल अलर्ट मोड पर, एम्बुलेंस और इलाज रहेगा 24 घंटे अवेलेबल 

इमली कैथा शरीफा का भी लगेगा माँ को भोग 

माँ लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश के पूजन के लिए परम्परागत सुगन्धित फूलों की भी खूब मांग है। गुलाब, कमल गेंदा के फुल के साथ ही भोग लगने के लिए इमली, शरीफा, कैथा, संतरा, अनार, सेब व नारियल की खूब खरीददारी हो रही है। 

दिवाली पर पूजन का शुभ मुहूर्त 

आचार्य चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने बताया की वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि आज 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है, जो कल 01 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। वही शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी अमावस्या तिथि में प्रदोष काल और निशिथ काल में भ्रमण करती हैं। 

इसके कारण माता की पूजा प्रदोष काल और निशीथ काल में करने का विधान होता है। पंचांग के मुताबिक 31 अक्तूबर, गुरुवार के दिन पूरी रात्रि अमावस्या तिथि के साथ प्रदोष काल और निशीथ मूहूर्त काल भी है। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर के दिन दीवाली का पर्व और लक्ष्मी पूजन करना सबसे अधिक फलदाई होगा। क्योंकि दिवाली का पर्व तभी मनाना उत्तम रहता है जब प्रदोष से लेकर निशिथा काल तक अमावस्या तिथि रहे। वहीं कुछ लोग कल 01 नवंबर को भी पूजकर दीवाली मनायेंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software