- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- Unnao: मेगा ब्लॉक लेकर छमकनाली 108 व 109 पुलिया का बदला जायेगा ढांचा, तेजी से काम शुरू
Unnao: मेगा ब्लॉक लेकर छमकनाली 108 व 109 पुलिया का बदला जायेगा ढांचा, तेजी से काम शुरू
उन्नाव। कानपुर लखनऊ रेल रूट स्थित छमकनाली 108 और 109 पुलिया जर्जर होने के कारण रेलवे विभाग ने दोनों पुलियों के जीर्णाेद्धार का काम करा रहा है। जहां कार्यदायी संस्था ने एक पुलिया का ढांचा बनाकर तैयार कर लिया है। वहीं दूसरी पुलिया के बेस बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। दोनों पुलिया का ढांचा बनने के बाद पैनल शिफ्टिंग के लिये मेगा ब्लॉक लिया जायेगा।
इधर 109 छमकनाली पुलिया के पैनल बेस बनाने का काम युद्धस्तर से कराया जा रहा था। जिसका ढांचा बनकर तैयार हो गया है। अब रेलवे की कार्यदायी स्वास्तिक कंपनी 108 छमकनाली पुलिया का ढाचा बनाने का कार्य शुरू करा दिया है। रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर राजकरन ने बताया कि लगभग दस से बारह दिन में इस पुलिया का ढांचा तैयार कर लिया जायेगा।
एक साथ दोनों पुलियों को मेगा ब्लॉक लेकर ढांचे शिफ्ट किये जायेंगे। दोनों पुलियों के कार्य को बरसात से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं पैनल की शिफ्टिंग के लिये रेलवे विभाग को मेगा ब्लॉक की जानकारी भी दे दी गई है। मेगा ब्लॉक मिलने के बाद कार्य को तेजी से करा दिया जायेगा। जिससे रेल संचालन में कोई दिक्कत न आ सके।