उन्नाव में रिश्तों का कत्ल: मामूली बात पर विवाद… बड़े ने छोटे भाई को ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस हिरासत में

उन्नाव में बड़े ने छोटे भाई को ईंट से कूचकर उतारा मौत के घाट।

उन्नाव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में बड़े ने छोटे भाई को ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया।

उन्नाव: उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थानांतर्गत ओसियां गांव में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

बता दें कि ओसियां गांव निवासी भारत उर्फ गोला पुत्र पति पाल का उसके बड़े भाई करन से जमीन को लेकर सोमवार दोपहर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान बड़े भाई ने छोटे पर वहां पड़ी ईंट से वार कर दिया। तेज वार के चलते छोटा भाई वहीं गिर गया। इसके बाद बड़े भाई ने उस पर कई बार ईंट से वार कर दिए।

यह भी पढ़े - बलिया के शिक्षकों ने दिवंगत बीईओ और प्रधानाध्यापक को दी श्रद्धांजलि

इससे छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों के अनुसार भारत कानपुर स्थित एक दाल मिल में काम करता था। वह चार भाई थे।

एसओ ने बताया कि घटना की सूचना पर फोर्स के साथ वे तत्काल मौके पर पहुंचे थे। आरोपी भाई को हिरासत में लेकर जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। अभी मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.