पुलिस द्वारा सार्वजनिक रास्ते को बंद करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

सुल्तानपुर- थाने की पुलिस द्वारा सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर सैकड़ो ग्रामीणों मे आक्रोश,धरना प्रदर्शन की चेतावनी।ग्रामीणों का आरोप है कि नवीन थाना धनपतगंज का निर्माण के बाद बाउंड्रीवॉल बना गेट लगा ने के प्रयास में रास्ता हुआ बंद।दर्जनों की संख्या मे लोग डीएम कार्यालय पहुचे।ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत।ग्रामीणों का आरोप करीब दर्जनों गांव का टूटेगा मेन रोड से संपर्क।धनपतगंज थाना क्षेत्र के अतरसुमा के ग्रामीणों ने लगाया थानाध्यक्ष पर आरोप।
 
एसडीएम बोली पहले भी रास्ता न बंद करने का दिया गया था निर्देश। 2010 में मंडी परिषद ने बनाया था पक्की सड़क और कोई नही है विकल्प।निर्माण न रुका तो करेंगे धरना प्रदर्शन।सुनवाई न होने पर जायेंगे सीएम,डीजीपी व हाई कोर्ट। स्थानीय ग्रामीणों में जय प्रकाश पाल,ऋषि देव मिश्र एडवोकेट,रविंद्र कुमार,दिलीप कुमार,राज कुमार,रीता चौरसिया,शिव बहादुर वर्मा,पवन कुमार,अवनीश यादव,मोहित पांडेय,यशो मति, शकुंतला, रीना, कुसुम, कलावती, मीना समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे।
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software