- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News : अवैध वसूली पर भड़के टेम्पो संचालक, सौंपा ज्ञापन
Sultanpur News : अवैध वसूली पर भड़के टेम्पो संचालक, सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर : ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टेम्पो संचालक व चालकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपकर न्याय मांगा।
जिला मुख्यालय पर उनसे 140 तो नगर निकाय लंभुआ में 60 रुपए वसूले जा रहे हैं। दो सौ रुपये से अधिक वसूली होने से उनके पास कुछ भी बच नहीं रहा है। जिससे न तो अपने टेम्पो का लोन भर पा रहे है न ही परिवार का भरण पोषण हो रहा है। चालकों की मांग है कि टेम्पो खड़ा करने का निश्चित स्थान, मानक के अनुसार शुल्क की वसूली की जाय। पुलिस उनके साथ मानवीय व्यवहार करे।
साथ ही शुल्क की वसूली निजी व्यक्ति के बजाय विभाग द्वारा कराया जाय। चालकों ने बताया कि अगर उनकी समस्याओं का निदान नहीं होता है तो टेम्पो संचालक चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर राजेश पाठक, धीरज कुमार, प्रकाश चंद्र, दीपू, मोनू, संदीप, राकेश सहित दर्जनों चालक मौजूद रहे।