- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News: प्रतापगढ़ के युवक की सुलतानपुर में गोली मारकर हत्या, एनडीपीएस का था आरोपी
Sultanpur News: प्रतापगढ़ के युवक की सुलतानपुर में गोली मारकर हत्या, एनडीपीएस का था आरोपी
सुलतानपुर: प्रतापगढ़ जिले का युवक अपने साथियों के साथ सुलतानपुर के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन आया था। स्टेशन से 200 मीटर शौच के लिए गए युवक को कुछ लोग गोली मार फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां युवक ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल का एसपी सोमेन बर्मा, एएसपी अरुण चंद्र, सीओ लंभुआ अब्दुस्सलाम ने निरीक्षण किया। वहीं, मृतक युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
चांदा थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि मृतक युवक सुशील को अयोध्या जिले में 37 किग्रा गाजे के साथ पकड़ कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। उसी के पेशी के लिए प्रतापगढ़ आया था। दोनों जिलों की फोर्स मौके पर मौजूद हैं। घटना की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल की जा रही हैं। जल्द ही वर्क आउट किया जायेगा।