- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- Sultanpur News : सांसद संजय सिंह के केस में नही तय हो सके आरोप
Sultanpur News : सांसद संजय सिंह के केस में नही तय हो सके आरोप
सुलतानपुर : आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 13 लोगों के केस में बुधवार को आरोप तय नही हो सके । बीती तारीख पर आरोप तय करने के लिए कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने सांसद संजय सिंह को व्यक्तिगत उपस्थित रहने का आदेश दिया था परंतु बुधवार को उनके अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन ने सासंद सत्र चलने के कारण सांसद संजय सिंह की हाजिरी माफी व मौके का प्रार्थनापत्र दिया।
छात्र के अपहरण व हत्या के केस में आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के बाधमंडी में कक्षा चार के मासूम छात्र के अपहरण व हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध आरोपियों की न्यायिक हिरासत सीजेएम कोर्ट ने बढ़ा दी है। गौरतलब है कि छात्र उसामा को अगवा कर पांच लाख की फिरौती के लिए बीते गला दबाकर हत्या आसिफ ने हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक के पिता मोहम्मद शकील ने केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने आसिफ के साथ ही उसके पिता बब्बू उर्फ ताज, चचा सलीम, चाची रिजवाना और बहन शबनम को गिरफ्तार कर जरिए कोर्ट जेल भेज दिया था । आरोपियों की अदालत में पेशी बुधवार को थी । सीजेएम नवनीत सिंह ने आरोपियों की हाजिरी जरिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग दर्ज कर न्यायिक हिरासत 23 दिसंबर तक बढ़ा दी है।