- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सुल्तानपुर
- बीएसए का निरीक्षण : नदारद मिलीं आदर्श शिक्षिका, मांगा स्पष्टीकरण
बीएसए का निरीक्षण : नदारद मिलीं आदर्श शिक्षिका, मांगा स्पष्टीकरण
सुलतानपुर: बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के तमाम सख्ती के बावजूद गुरुजी नहीं सुधर रहे हैं। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने लंभुआ व भदैंया विकास खंड के सात विद्यालयों के निरीक्षण में गंदगी, श्यामपट्ट पर कोई लेखन न मिलने समेत तमाम खामियां मिली। राज्यपाल पुरस्कार शिक्षिका भी निरीक्षण में नदारद मिली। बीएसए ने निरीक्षण वाले सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
उनका बीमार होना वजह बताई गई। इसके अलावा प्रावि परशुरामपुर,प्रावि परसीपुर, प्रावि चौकिया का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में साफ-सफाई, ब्लैक बोर्ड पर कुछ भी लिखा न मिलना, बच्चों का न्यून शैक्षिक स्तर, उपस्थिति काफी कम पाए जाने समेत अन्य खामियों को लेकर हेडमास्टर समेत विद्यालयों के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीईओ के माध्यम से मांगे गए स्पष्टीकरण में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संबंधित पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।