सुलतानपुर: सीनियर में एमजीएस के नितिन के पंच ने दी विपक्षी खिलाड़ियों को मात

सुलतानपुर। राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में शनिवार को जनपद स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में एमजीएस इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी, श्री राम बाल  मंदिर गोलाघाट, केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज ने प्रतिभाग किया। 

बता दें कि प्रतियोगिता कुल तीन वर्गों में आयोजित की गई। सब जूनियर वर्ग में अपने-अपने भारवर्ग में एमजीएस के बालमुकुंद सिंह, जीआईसी के अमीर हम्जा, समर्थ गुप्ता, श्री राम बाल मंदिर के आशीष बौद्ध अव्वल रहे। जूनियर वर्ग में अपने-अपने भारवर्ग में जीआईसी के अखंड कुमार व रमन राव, एमजीएस के सनी गौतम, महाराणा प्रताप के आदर्श कुमार यादव श्री राम बाल मंदिर के दीपक वर्मा विजेता बने। वहीं सीनियर छात्र वर्ग में एमजीएस के नितिन पाल के पंच ने विपक्षियों को हराया। इसके अलावा बालिका वर्ग में केशकुमारी की रिया शुक्ला व अर्चना, महाराणा की आर्णिमा सिंह विजेता बनी। 

यह भी पढ़े - बदायूं: अधिकारियों को सूचना दिए बगैर साइबर ठगी मामले में गए रुद्रपुर, एसएसपी ने निलंबित किए दो सिपाही

इसके बाद अब सभी विजेता खिलाड़ी मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने अमेठी जाएंगे। रेफरी की भूमिका विजय यादव बॉक्सिंग कोच और सुभेंद्र सिंह यादव स्टेडियम कोच ने निभाई। आयोजक जेपी यादव खेल प्रभारी जीआईसी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर गेम शिक्षक राजेश कुमार कनौजिया, रामेश्वर प्रसाद यादव, राघवेंद्र पांडेय, अमरनाथ यादव, संजय सिंह, कमलेश कुमार, नंदलाल यादव आदि रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software