Sitapur Road Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत से मौके पर चीख पुकार मच गई। दरसअल ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो महिला और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन नंबर से मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। 

cats09

यह भी पढ़े - बदायूं: कर्मचारियों ने भरी हुंकार, पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे इस बार 

जानकारी के अनुसार,कोतवाली इलाके के गुलजार शाह मेले के सामने शनिवार की दोपहर सीतापुर से बिसवां की ओर जा रहे बाइक सवारों को पीछे से एक ट्रक संख्या HR 69 D 1957 ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक संख्या UP 34 AD 9171 को जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर शिनाख्त कार्रवाई में जुट गई है। कस्बा प्रभारी अतुल वर्मा ने बताया कि बाइक नंबर से परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software