- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सीतापुर
- दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
दहेज लोभी पति ने ढाया जुल्म, पत्नी का सिर मुंडवाया और नाजुक अंगों में डाला लाल मिर्च पाउडर
UP News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने क्रूरता की हदें पार कर दी। शख्स ने न सिर्फ अपनी पत्नी को बुरी तरह मारा पीटा, बल्कि विरोध करने पर पत्नी का सिर मुंडवाने के साथ ही उसके नाजुक अंगों में लाल मिर्च का पाउडर भर दिया। मायके वालों की तहरीर पर सदरपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने जब पति को गाली देने से मना किया तो उसको बुरी तरह लात-घूंसों व लाठी डंडों से मारा-पीटा। बाल काटने की मशीन से पीड़िता के सिर के बाल काटकर उसे मुंडा कर दिया। बेरहम पति और उसके घर वाले इससे भी संतुष्ट न हुए और पीड़िता को बदचलन का ताना देते हुए उसके नाजुक अंगों में मिर्च का पाउडर भर दिया।
सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पीड़िता को थाने लाकर तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, पीडित महिला को मेडिकल के लिए सीएचसी बिसवां भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़ सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।