सीतापुर: जिले भर में धूमधाम से मनाया गया बड़ा मंगल

सीतापुर। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया। जिले भर के हनुमान मंदिरों में सुबह से भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया जो कि देर शाम तक चलता रहा। वहीं इस मौके पर जिले भर में जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों के द्वारा पूड़ी सब्जी, हलुआ, बूंदी, छोला चावल, शरबत आदि का खूब वितरण हुआ।

डीएम, सीडीओ ने वितरित किया भंडारा में प्रसाद

यह भी पढ़े - बहराइच: कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

सदर तहसील परिसर के अंदर सदर एसडीएम ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के द्वारा बड़ा मंगल के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा राम भक्त हनुमान के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस मौके पर सीडीओ निधि बंसल, एडीएम नीतिश सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार द्वारा हनुमान जी की आरती उतारी गई तथा सभी अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। इसी क्रम में शहर भर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।

वहीं पुलिस विभाग द्वारा कपूर कैफे के निकट भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा प्रभु हनुमान के मंदिर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और जनपद में कई स्थानों पर हो रहे विशाल भंडारों में उन्होंने अपने हाथ से भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
इनसेट
रामभक्त के पूजन-जयकारों से गूंजी तपोभूमि
नैमिषारण्य-सीतापुर। आज धार्मिक नगर में ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार के शुभ अवसर पर पूरा तीर्थ रामभक्त हनुमान के रंग में रंगा नजर आया। आज सुबह तीर्थ के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मन्दिर में महन्त बजरंगदास व 1008 पवनदास के सानिध्य में दक्षिणेश्वर हनुमान को वैदिक रीती से बन्दन घी आदि सामग्रियों के साथ चोला सेवा अर्पित की गई व फूलों से आकर्षक श्रंगार किया गया।

इस अवसर पर यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद पाया। इसी क्रम में अयोध्या स्थित हनुमान मंदिर पर भी पूरे दिन भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा। वहीं आज कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान जी का कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के सानिध्य में श्रंगार कर प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह मेहंदीपुर बाला जी मन्दिर में प्रबन्धक दीप नारायण भारद्वाज द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजन आरती कर प्रसाद बांटा गया।

आज तीर्थ के हनुमान मन्दिरों में राम नाम के जयकारों का जो दौर शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर तीर्थ के हनुमान मन्दिरों में सुबह से देर शाम तक हनुमान जी को अर्पित अखण्ड रामायण, बजरंग बाण, श्री सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा आदि स्तुतियों का दौर चलता रहा। इस अवसर पर नगर में पुराना चौराहा, चक्रतीर्थ, ललिता देवी मन्दिर चौराहा, पंचायती धर्मशाला के निकट, डाकघर के पास, ठाकुरनगर तिराहा आदि स्थानों पर प्रसाद व शर्बत वितरण का दौर चलता रहा ।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software