पुलिस मुठभेड़ में तीन गौ-तस्करों को लगी गोली, एक कांस्टेबल भी घायल

शाहजहांपुर : तिलहर क्षेत्र में बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गौकश जख्मी हो गए। वहीं, एक सिपाही के भी हाथ में गोली लगी है। तिलहर सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद चारों घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तिलहर क्षेत्र के बतलैया गांव के पास 5 दिन पहले रात में गौकशी हुई थी। मौके से अवशेष बरामद किए गए थे। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता लगा कि बतलैया गांव के पास ही फिर से गौकशी की जा रही है। पुलिस ने रात करीब साढ़े बारह बजे घेराबंदी कर गौकशी करने वालों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। तब पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तिलहर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी छोटू तथा गुरगवां निवासी मुन्ना व बरेली के थाना भोजीपुरा अंतर्गत भूड़ा निवासी छोटे घायल हो गया। इन तीनों को पैर में गोली लगी है। वहीं, सिपाही अवनीश भी हाथ में गोली लगने से घायल है। जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई, सीओ प्रयांक जैन के साथ कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गयी। 

यह भी पढ़े - खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही को मारी गोली

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software