- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: पेपर मिल में मजदूर का शव मिला, परिवार वालों ने किया हंगामा
Shahjahanpur News: पेपर मिल में मजदूर का शव मिला, परिवार वालों ने किया हंगामा
कांट: कांट रोड पर एक पेपर मिल में मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव लकड़ी के बुरादे के नीचे दबा मिला। कर्मचारी परिवार वालों को बिना सूचना दिए शव को एंबुलेंस में रखवा रहे थे। परिजन पेपर मिल गेट पर पहुंच गए और हंगामा शुरु कर दिया।
कांट थाना क्षेत्र के गांव पिपरौला बंजर निवासी 21 वर्षीय उर्वेश वर्मा पुत्र सालिगराम वर्मा कांट रोड पर स्थित पर एक जमौर में पेपर मिल में मजदूरी करता था। उर्वेश की रात आठ बजे सुबह आठ बजे की डियूटी चल रही थी। बुधवार की रात आठ बजे काम करने के लिए पेपर मिल में गया।
गुरुवार की सुबह सात बजे मिल परिसर में मजदूरों ने उर्वेश का शव बुरादे के नीचे दबा देखा। शव मिलने से मिल में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों की भीड़ लग गयी। इस दौरान मिल प्रबंधतंत्र भी मौके पर पहुंच गया। प्रबंधतंत्र ने प्राइवेट एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहा था।
परिवार वालों को खबर मिलने पर परिवार और गांव वाले पेपर मिल गेट पर पहुंच गए। परिवार वालों ने एंबुलेंस को रोक लिया और कहा कि उर्वेश को कहां लेकर जा रहे हो। परिवार वालो ने मिल गेट पर हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों ने मिल प्रबंधतंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
परिवार और गांव वालों ने कांट रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। इधर कांट प्रभारी निरीक्षक दया शंकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को समझाने का प्रयास किया। इधर खबर मिलने पर एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ और सीओ सदर अमित चौरसिया पेपर मिल पर पहुंचे।
मृतक के परिवार वालों और मिल प्रबंधतंत्र के बीच काफी देर तक वार्ता हुई। दोनों अधिकारियों ने मुआवजे दिलाने के आश्वासन परिवार वालों को समझाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में पीछे चोट के कारण मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
तीन थानों का फोर्स पहुंच गया
परिवार और गांव वालों द्वारा पेपर मिल गेट पर हंगामा करने और जाम लगाने को लेकर कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंच गया। कांट थाने के अलावा मदनापुर, कोतवाली, जलालाबाद थाने का भी पुलिस फोर्स पहुंच गया था। पेपर मिल गेट छावनी में तब्दील हो गया। इधर गांव वालों ने एंबुलेंस रोकी और हंगामा होने पर चालक अपनी जान बचाकर एंबुलेंस छोड़कर मिल के अंदर भाग गया। लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया था।
पेपर मिल में मजदूर की मौत हुई है। उसका शव लकड़ी के बुरादे के पास मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में पीछे चोट के निशान पाए गए है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी। घटना की जांच की जा रही है---अमित चौरसिया, सीओ सदर।