शाहजहांपुर: दूसरे राज्यों में था नशा तस्कर का नेटवर्क, अब 2.50 लाख की अफीम के साथ पकड़ा गया

शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस और स्वॉट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 780 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम के साथ अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

थाना रामचंद्र मिशन के उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम अजय कुमार दास है, और वह भटंडी थाना रोसड़ा, जिला समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है। वह सीतापुर-बरेली हाईवे से रिलायंस की ओर जाने वाले रोड पर शनिवार रात 10:30 बजे खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 780 ग्राम अफीम बरामद हुई।

यह भी पढ़े - संभल: खून से सना चाकू लेकर अपने तीनों बेटों के साथ पुलिस चौकी पहुंचा पति; बोला- गला काटकर कर दी पत्नी की हत्या

पूछताछ में उसने बताया कि बिहार में अफीम की खेती होती है। वहां से वह अफीम लाकर अलग-अलग राज्यों में बेचता है, जिससे उसे अच्छी रकम मिल जाती है। वह कई बार पहले भी अफीम लाकर बेच चुका है। अफीम बेचने के लिए वह बिलपुर में एक व्यक्ति को यह अफीम देने आया था, जिसके बाद वह दिल्ली चला जाता, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software