शाहजहांपुर: अनूपा देवी हत्याकांड...अपमान का बदला लेने को देवर बन गया था भाभी का जानी दुश्मन

शाहजहांपुर। पुवायां कोतवाली क्षेत्र के गांव बनियानी में नौ दिसंबर को अनूपा देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने रिश्ते के देवर विपिन बिहारी उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेलचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि बेइज्जत किए जाने का बदला लेने को उसने बेल्चा से प्रहार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
  
अभियुक्त विपिन बिहारी उर्फ शेरा ने पूछताछ के दौरान बताया कि अनूपा देवी पारिवारिक भाभी लगती थी। इसलिए मैं अक्सर उनसे मजाक करता रहता था, जिसका वह बुरा मानती थी। दो-तीन बार उसने लकड़ी से मारा भी था। एक बार बाल्टी फेंककर मारी थी, लेकिन परिवार का मामला था, इसलिए फिर सब एक हो जाते थे। घटना से पहले दिन आठ दिसंबर की शाम को मैंने शराब पी ली थी और भाभी अनूपा के घर रात करीब नौ बजे पहुंच गया। उस समय भाई रामप्रकाश भी वहीं मौजूद था। मैंने उससे कहा कि आग जला लो मुझे भी तापना है। इस पर रामप्रकाश ने मुझे धमकाते हुए वहां से खदेड़ दिया। थोड़ी देर बाद अनूपा ने चूल्हे में से तसले में आग लेकर उस पर कुछ लकड़ी रखी और तापने लगी, मैं फिर जाकर भाभी के पास बैठ गया और वैसे ही मजाक में कहा, तुम मुझसे क्यों नाराज रहती हो। इस पर भाभी भड़क गई और मुझे भला बुरा कहते हुए धक्के देकर वहां से खदेड़ दिया। जिससे मुझे बेज्जती महसूस हुई। तभी तय कर लिया था कि मौका मिलते ही भाभी का काम तमाम कर दूंगा। रात भर नींद नहीं आई। अगले दिन नौ दिसंबर की शाम 4:30 बजे भाभी अनूपा देवी मेरे बहनोई के बाग के रास्ते से खेत की तरफ गई। करीब आधा घंटा बाद मैं बाग से बेलचा हाथ में लेकर खेत पर पहुंचा, जहां भाभी पूरब को मुंह करके बैठी हुई जूने पर लकड़िया रख रही थी, तभी  मैंने दबे पांव पीछे से जाकर हाथ में लिए बेलचे से उसके सिर पर दो-तीन वार लगातार कर दिए, वह वहीं जमीन पर गिर गई। मैंने उसके पैर पकड़कर खींचकर गन्ने के खेत के किनारे कर दिया और बेलचा लेकर वापस बाग में आ गया। बाग में लगे समर के पास दीवार के पास पड़ी लड़कियों में बेलचा छिपाकर रख दिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त बेलचा बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

जानिए क्या बोली पुलिस 
एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने हत्या बेइज्जत किए जाने पर बदला लेने के लिए की थी। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बेलचा बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े - Lucknow news : बियर पीने के दौरान युवक ने दोस्त को मारी गोली, पेट में लगी बुलेट 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software