शाहजहांपुर: आयुष हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी की मांग, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर रखा शव

शाहजहांपुर: आयुष गुप्ता हत्याकांड के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने निगोही रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों को पुलिस शांत करने का प्रयास कर रही है।  

बता दें कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी दिलीप गुप्ता के बेटे आयुष गुप्ता की सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ओसीएफ रामलीला मैदान के मंच के पास एक युवक ने और उसके साथियों ने किसी बात पर कहासुनी होने पर पिटाई कर दी और इसी दौरान आरोपियों ने तमंचे से आयुष की कनपटी के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। 

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: घर में फंसा हो चोर तो फिर काहे का शोर...सेंध लगाने घुसा मगर जैकेट ने दिया दगा

आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गए थे। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया। एसपी राजेश एस और सीओ सिटी पंकज पंत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था और आस-पास के लोगों से जानकारी की थी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software