महिला थाना द्वारा 04 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक  14.07.2024  को  परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना  सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य अंसारी के अध्यक्षता में 04  मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया । 

1.प्रथम पक्ष – शैलजा विश्वकर्मा पुत्री हरिश्चन्द्र निवासी मिश्रौलिया थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर  । 

यह भी पढ़े - Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा

द्वितीय पक्ष – अनुप विश्वकर्मा पुत्र शिव प्रकाश निवासी कम्हरिया बुजुर्ग थाना कोल्हुई जनपद संतकबीरनगर । को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2. प्रथम पक्ष – जितेन्द्र कुमार पुत्र धर्मराज निवासी नौगो थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

द्वितीय पक्ष – निधि कन्नौजिया पुत्री शिव कुमार कन्नौजिया निवासी  हरैया थाना धर्मसिंहवा  जनपद संतकबीरनगर । को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3. प्रथम पक्ष – निर्मला पत्नी हरिश्चन्द्र निवासी  गोरयाभार थाना  कोतवाली खलीलाबाद जनपद  संतकबीरनगर । 

द्वितीय पक्ष –  हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 दुखीराम निवासी  गोरयाभार थाना  कोतवाली खलीलाबाद जनपद  संतकबीरनगर । को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4. प्रथम पक्ष – शालिया खातून पत्नी वसीम अहमद निवासी भैंसहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । 

द्वितीय पक्ष – वसीम अहमद पुत्र नसरूल्लाह  निवासी भैंसहिया थाना  कोतवाली खलीलाबाद जनपद  संतकबीरनगर । को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software