Sambhal News: मिट्टी खुदाई में निकले मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के, मच गई लूट 

संभल: जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान खेत से मुगलकालीन सिक्के सिक्के मिले हैं। फावड़े से मिट्टी समतल करने के दौरान मिट्टी का बर्तन फूटा तो उसमें निकले सोने-चांदी के सिक्कों को उठाकर ले जाने में ग्रामीण जुट गये।

करीब 1 किलो 300 ग्राम वजन के सौ से ज्यादा सिक्के लेकर ठेकेदार भाग गया। कुछ सिक्के ग्रामीणों के भी हाथ लगे। जानकारी होने पर सीओ एसडीएम भी गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

यह भी पढ़े - मुरादाबाद : पार्क घुमाने के बहाने पड़ोसी ने छात्रा से किया दुष्कर्म

cee4cda9-6cda-4fec-8efe-325bc417aad8

थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए ग्राम प्रधान कमलेश द्वारा मिट्टी डलवाई जा रही थी। सोमवार शाम को ठेकेदार सोमवीर मजदूरों के साथ गांव लहरा नगला श्याम के मनीराम के खेत से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी लेकर गांव हरगोविंदपुर पहुंचा।

मिट्टी पलटने के बाद ठेकेदार सोमवीर ने मजदूरों से सतीश के घर के सामने मिट्टी को समतल कराना शुरू किया तो फावड़े से मिट्टी समतल किए जाने के दौरान मिट्टी का बर्तन फूटा तो चारों तरफ सिक्के बिखर गये। ठेकेदार व मजदूरों ने मुगलकालीन सिक्कों को समेटना शुरु कर दिया। मिट्टी से खजाना निकलने की बात फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

ठेकेदार ने गांव के ही रघुनंदन से सिक्के साफ कराए। इसके बाद ठेकेदार सिक्कों को लेकर भाग गया। सड़क का काम बंद कराकर मजदूरों को भी भेज दिया गया। गांव के महिलाएं और बच्चे भी मिट्टी में सिक्के तलाशने में जुट गए। उन्हें भी कई सिक्के मिले।

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले में प्रधान कमलेश ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मिट्टी में सोने-चांदी के सिक्के और अन्य चीज निकली।

सिक्कों का वजन करीब 1 किलो 300 ग्राम रहा। जिन्हें ठेकेदार सोमवीर निवासी गांव कुंडाई थाना जरीफनगर बदायूं लेकर भाग गया। कुछ सिक्के ग्रामीण भी ले गए। जानकारी मिलने पर सीओ आलोक सिद्धू व एसडीएम रमेश बाबू भी गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान कमलेश ने ठेकेदार के खिलाफ थाना जुनावई में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर मिली ही है मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software